बोकारो, नवम्बर 13 -- बोकारो, प्रतिनिधि। झारखंड स्थापना के रजत जयंती वर्ष पर सभी प्रखंडों में ग्रामीण विकास विभाग की ओर से बुधवार को अबुआ आवास योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत चयनित लाभुकों को आवास स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। पूर्ण हो चुके आवासों में गृह प्रवेश समारोह का भी आयोजन किया गया। लाभुक परिवारों ने दीप प्रज्वलन एवं पूजा-अर्चना के साथ अपने नए घरों में प्रवेश किया। इस अवसर पर लाभुकों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। यह कार्यक्रम स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों व जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। पूरा आयोजन उपायुक्त अजय नाथ झा व डीडीसी शताब्दी मजूमदार के निर्देश एवं पर्यवेक्षण में योजनाबद्ध ढंग से सम्पन्न किया गया। उपायुक्त ने कहा कि सरकार का उद्देश्य प्रत्येक पात्र परिवार को सुरक्षित एवं स्वच्छ आवास उप...