सीवान, फरवरी 17 -- बड़हरिया। प्रखंड कार्यालय के सभागार आवास सर्वेक्षण कार्य को लेकर बीडीओ संदीप कुमार ने तमाम आवास सहायकों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की गई। बैठक में बीडीओ ने पंचायत के तमाम आवास कार्य का जायजा लेकर कार्य को तेजी लाने का निर्देश दिया। बीडीओ ने आवास पल्स के तहत लाभुकों का नाम जोड़ने और उसका भौतिक सत्यापन कर संबंधित कर्मियों का निर्देश दिया। कहा कि जिन लोगों का पहले इंद्रा आवास, पीएम आवास, मुख्यमंत्री आवास, पुनर्वास योजना का लाभ मिल चुका है उनका नाम सर्वेक्षण में नहीं जोड़ा जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...