जामताड़ा, सितम्बर 3 -- आवास योजनाओं की समीक्षा, अपूर्ण कार्य पर पंचायत सचिवों का वेतन रोके जाने की चेतावनी नारायणपुर, प्रतिनिधि। प्रखंड विकास कार्यालय नारायणपुर में मंगलवार को पीएम आवास एवं अबुआ आवास योजना की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता अंचलाधिकारी सह प्रभारी बीडीओ देवराज गुप्ता ने की। उन्होंने लाभुकों को समय पर आवास निर्माण कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया। प्रभारी बीडीओ ने स्पष्ट कहा कि जिन पंचायतों में लाभुक राशि निकासी के बावजूद घर नहीं बना रहे हैं, वहां पंचायत सचिव लाभुकों को प्रेरित कर एक सप्ताह के भीतर कार्य पूर्ण कराएं। अन्यथा संबंधित पंचायत सचिव का वेतन अगले आदेश तक रोक दिया जाएगा। मौके पर पीएम आवास प्रखंड समन्वयक शैलेश कुमार, पंचायत सचिव पूजा माझी, अनिकेत सिंह, पंपा माझी, भरत डेहरी, सुचिता मरांड़ी समेत अन्य उपस्थि...