बिजनौर, जून 23 -- विभागीय रेस्क्यू दल द्वारा आवासीय परिसर में छिपे खतरनाक सांप तथा गोह को पकड़कर जंगल में छोड़ा गया। वर्षाकाल के साथ ही सांपों का बिलों से बाहर निकलना शुरू हो गया। बिलों में बारिश का पानी घुसने के बाद सांप सुरक्षित स्थान की तलाश करने लगे हैं। सांप जंगलों से सटे आबादी वाले इलाकों की ओर रूख करने लगे हैं। बीते एक सप्ताह के भीतर करीब डेढ़ दर्जन से अधिक विषैले सांपों को आवासीय भवनों से रेस्क्यू किया जा चुका है। इसी क्रम में रविवार को कालागढ़ की नई कालोनी स्थित आकाशदीप शर्मा के आवास में मौजूद सांप पर अचानक परिजनों की नजर पड़ गई। परिजनों द्वारा सांप की मौजूदगी सम्बन्धी जानकारी कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के रेस्क्यू दल को दी गई। मौके पर पंहुचे विभागीय रेस्क्यू दल ने कड़ी मशक्कत के बाद बामुश्किल रेस्क्यू करके सांप को पकड़ा। इसके बाद वनकर्म...