बिहारशरीफ, जुलाई 18 -- आवास में घुसा बारिश का पानी तो एसडीओ व एसडीपीओ ने जागकर काटी रात जेल परिसर, एसडीओ व एसडीपीओ आवास से पंप चलाकर निकाला गया पानी अनुमंडल कार्यालय और प्रखंड परिसर के कार्यालयों में भी बारिश का घुसा पानी् फोटो 18 शेखपुरा 01 - एसडीपीओ आवास में जलभराव को दिखाता गार्ड। 18 शेखपुरा 02 - रतोईयां नदी में बहती पानी की धार। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के ड्रेनेज सिस्टम की पोल गुरुवार की शाम हुई बारिश ने खोलकर रख दी। हाल यह कि घरों के कमरों में पानी प्रवेश कर जाने के कारण एसडीओ राहुल सिंहा और एसडीपीओ डा राकेश कुमार को पूरी रात जागकर बितानी पड़ी है। एसडीओ ने कहा कि किसी तरह से काम चलाया है। नगर परिषद को पानी निकासी के लिए कहा गया है। एसडीपीओ ने कहा कि पलंग तक पानी आ जाने के कारण स्थिति भयावह हो गई। हद तो यह कि शुक्रवार की सु...