पीलीभीत, मई 8 -- कलीनगर। कुछ लोगों ने सहकारी समिति तक जाने वाले रास्ते पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। इससे आने जाने में लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। इसको लेकर भाकियू चढूनी ने एसडीएम को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है। एसडीएम महीपाल सिंह को दिए गए ज्ञापन में कहा गया हैकि अभयपुर शाहगढ़ सरकारी समिति को जाने वाले रास्ते पर करनापुर के रहने वाले कुछ ग्रामीणों ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया था।उन ग्रामीणों को सरकार द्वारा करनापुर ग्राम में आवास भी प्राप्त है। आवास होने के बावजूद भी उन्होंने अवैध रूप से रास्ते पर कब्जा करके झोपड़पट्टी तैयार कर ली है।सहकारी समिति से क्षेत्र के छह हजार से अधिक किसान जुड़े हुए हैं। जिनके आने जाने का रास्ता भी बंद हो गया है। ज्ञापन में रास्ते को कब्जा मुक्त करवाने की मांग की है। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन ...