नई दिल्ली, जुलाई 14 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। विधानसभा अध्यक्ष के आवास को लेकर की गई टिप्पणी के मामले में दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव को नोटिस दिया गया। यादव को तीन दिन के भीतर विधानसभा की विशेषाधिकार समिति के समक्ष लिखित जवाब दाखिल करने को कहा गया है। यादव ने आवास में हो रहे रख-रखाव आदि कार्यों में खर्च को लेकर सवाल उठाए थे। इस पर विधानसभा अध्यक्ष की ओर से उन्हें पत्र भी लिखा था, जिसके जवाब में कांग्रेस कार्यालय ने अपने आरोपों पर अड़े रहने की बात कही थी। इसी क्रम में दिल्ली विधानसभा की ओर से अब यादव को नोटिस दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...