बिजनौर, मई 23 -- बिजनौर। डीएम जसजीत कौर गांव की समस्या-गांव में समाधान के तहत विकास खंड नजीबाबाद के ग्राम सब्दलपुर में ग्राम चौपाल का आयोजन कर ग्राम वासियों की समस्याओं का मौके पर मौजूद अधिकारियों के माध्यम से समाधान किया गया। डीएम जसजीत कौर ने निर्देश दिए कि गांव में वृद्धावस्था, निराश्रित तथा दिव्यांग पेंशन के पात्र लाभार्थी मौजूद हैं, उनको शत प्रतिशत रूप से पेंशन दिलाने के लिए कैंपों का आयोजन कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की स्पष्ट मंशा है कि विकास योजनाओं एवं जनकल्याणकारी कार्यक्रमों का लाभ पाने से कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न रहे और उनकी समस्याओं का उन्हीं के द्वार पर समाधान कराना भी सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने लिंक मार्ग के क्षतिग्रस्त एवं जर्जर अवस्था में पाए जाने पर तत्काल उसकी समुचित मरम्मत कराने ...