खगडि़या, मार्च 2 -- खगड़िया । नगर संवाददाता पीटीएम मिडिल स्कूल, हाजीपुर आवासबोर्ड में शनिवार को शिक्षक अभिभावक की एक बैठक की गई। बैठक के दौरान स्कूल के एचएम मनोज कुमार ने उपस्थित अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि वे लोग अपने बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजे। कहा कि शिक्षा जिंदगी की सबसे बड़ी पूंजी है। उन्होंने कहा कि शिक्षित होकर हर कोई अपने आगे के रास्ते को प्रशस्त कर सकते हैं। एक बेहतर समाज के लिए हर व्यक्ति को शिक्षित होना जरूरी है। बच्चे हमारे भविष्य हैं। इसे संवारने की जरूरत है। इसमें अभिभावकों की भूमिका अहम होती है। कहा कि वे लोग स्कूल से वापस जाने पर अपने बच्चों को पढ़ाई के प्रति भी प्रेरित करें। जिससे बच्चे की पढ़ाई में अभिरूचि बढ़े।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...