जमशेदपुर, फरवरी 10 -- जमशेदपुर। आवास बोर्ड के चेयरमैन संजय लाल पासवान सोमवार पूर्वाह्न जिला परिषद के सदस्य परितोष सिंह के छोटा गोविंदपुर स्थित कार्यालय उनसे मिलने पहुंच गये। उनके साथ कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष रजनीश सिंह भी हैं। वे वहां छोटा गोविंदपुर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिलकर उनकी बातें सुन रहे हैं। आबास बोर्ड की जमीन और फ्लैट छोटा गोविन्दपुर में भी है। वहां के निवासियों को भी आवास बोर्ड से बहुत सारी शिकायतें हैं। वहां से निकलकर वे आदित्यपुर स्थित आवास बोर्ड के कार्यालय जाएंगे। पासवान रविवार की देर शाम जमशेदपुर पहुंचे थे। उनका स्वागत सर्किट हाउस में कांग्रेस नेता रजनीश सिंह और राकेश साहू ने किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...