पटना, सितम्बर 24 -- राजीव नगर थाना क्षेत्र के नेपाली नगर 90 फीट रोड स्थित बिहार राज्य आवास बोर्ड की जमीन पर अवैध निर्माण के मामले में 14 सितंबर को पुलिस ने अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस के अनुसार आवास बोर्ड की करीब 10 कट्ठा जमीन पर अवैध निर्माण कार्य किया जा रहा था। राजीव नगर पुलिस के मुताबिक जांच के बाद इस मामले में चार लोगों के खिलाफ नामजद नहीं बल्कि अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज हुई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अवैध निर्माण को लेकर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। वहीं, आवास बोर्ड ने साफ किया है कि उनकी जमीन पर किसी भी तरह का अतिक्रमण या अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...