बोकारो, दिसम्बर 24 -- सेक्टर 12 में सहने वाले निवासियों की लंबित मांगों को लेकर आवास बचाओ संघर्ष समति की ओर से मंगलवार को मशाल जुलूस गांधी चीक से नगर सेवा भवन तक निकाला गया। इसमें समिति के सदस्य अपनी मांगों को जोरदार तरीके से उठाये। समिति के अनुसार यह कदम सेक्टर12 के क्वार्टरों की दयनीय स्थिति और कर्मचारियों के अधिकारों की रक्षा के लिए उठाया गया कदम था। इस मशाल जुलूस में समिति की ओर से सेक्टर12 के सभी क्वार्टरों का हर हाल में तत्काल रिपेयर और रख-रखाव सुनिश्चित करने की मांग की। रिटायर्ड कर्मचारियों की रिटेंशन को बहाल करने। रेगुलर कर्मचारियों को डराने-धमकाने की प्रथा को तुरंत बंद करने की मांग की। समिति के प्रतिनिधि तपन कुमार मंडल ने कहा सेक्टर 12 निवासियों ने शांति तरीके से अपनी मांगो को रखा है और प्रबंधन से अपील किया कि वे कर्मचारियों की स...