मुंगेर, फरवरी 21 -- मुंगेर, निप्र। गुरुवार को बीडीओ सदर आरके राघव ने प्रखंड क्षेत्र में आवास प्लस सूची में नाम जोड़ने के कार्यों का जायजा लिया। इस संबंध में उन्होंने बताया कि सदर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में आवास प्लस सूची में नाम जोड़ने का कार्य जोर-जोर से चल रहा है। इसी का जायजा लेने नौवागढ़ी दक्षिणी तथा नौवागढ़ी उत्तरी पंचायत पहुंचे। इस दौरान उन्होंने आवास सहायक को स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी हालत में उचित लाभुक वंचित न रह सके तथा कोई भी गलत लाभुक का नाम सूची में न जुटे इस पर विशेष ध्यान रखें। उन्होंने यह भी कहा कि अधिक से अधिक लाभुक का नाम जुटे जो उचित हो तथा अपने प्रखंड का टारगेट समय पर पूरा करें। मौके पर आवास प्लस में कार्य कर रहे पंचायत रोजगार सेवक राजीव कुमार, विकास मित्र अभिषेक कुमार, आवास सहायक राकेश कुमार, मुख्य रूप से उपस...