पीलीभीत, अक्टूबर 4 -- पीलीभीत। आवास प्लस सर्वे 2024 में नए लाभार्थियों का डाटा कैप्चर करने के लिये समय सीमा 14 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है। इस दौरान कार्यवाही कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। सीडीओ राजेंद्र कुमार श्रीवास ने बताया कि अगर पात्र लाभार्थी किसी भी कारण से किसी भी ग्राम/मजरे में सर्वे में आने से छूट गये हों या सर्वे के समय घर पर उपलब्ध नहीं थे। वर्तमान में घर आ गये हों, तो ऐसे लाभार्थियों का सर्वेक्षण कार्य, डाटा कैप्चर 14 अक्टूबर तक प्रत्येक दशा में समस्त ग्राम पंचायतों में अनिवार्य रूप से कर लिया जाए। उन्होंने बताया कि ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा पोर्टल तत्काल प्रभाव से खोल दिया गया है। विशेष रूप से सर्वे में उन छूटे हुए लाभार्थियों को भी अवश्य जोड़ा जाए। सीडीओ ने सभी खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि अपने विकास खण्ड से स...