महाराजगंज, मार्च 12 -- महराजगंज, वरिष्ठ संवाददाता। डीएम अनुनय झा की अध्यक्षता में मनरेगा, 15वें वित्त, राज्य वित्त, केन्द्रीय वित्त, स्वच्छ भारत मिशन, एनआरएलएम और एसएलडब्लूएम के कार्यों की समीक्षा हुई। उन्होंने आवास प्लस सर्वेक्षण 2024 में प्रगति को तेज करते हुए मार्च के अंत तक पारदर्शी तरीके से पूर्ण करने का निर्देश दिया। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत अपूर्ण आवासों को जल्द से जल्द पूर्ण करने को कहा। मनरेगा कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि ऐसे श्रमिक जो पिछले तीन लगातार वर्षों से मनरेगा श्रमिक के रूप में बीओसीडब्ल्यू पर पंजीकृत हैं, उनका चिन्हांकन एपीओ के माध्यम से प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित कराएं। ताकि संबंधित विभागों को श्रमिकों के लिए चल रही योजनाओं का लाभ दिलाया जा सके। डीएम ने मैत्री हाट को जल्द से ज...