अररिया, दिसम्बर 19 -- सिकटी। एक संवाददाता सिकटी प्रखंड मुख्यालय स्थित कार्यालय भवन में बीडीओ परवेज आलम की अध्यक्षता में आवास योजना से संबंधित एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में आवास प्लस योजना 2024 के तहत सर्वेक्षित परिवारों का शत प्रतिशत सत्यापन सहित कई अहम बिंदुओं पर चर्चा करते हुए संबंधित कर्मियों को कई निर्देश दिये गये। बीडीओ ने सर्वेक्षित सूची का शत-प्रतिशत सत्यापन, अयोग्य लाभार्थियों जिनके पास पक्के मकान हैं का नाम सूची से हटाना और सर्वे कार्य में पारदर्शिता व तेजी लाने का निर्देश दिया, ताकि केवल वास्तविक ज़रूरतमंदों को ही इस योजना का लाभ मिल सके और समय-सीमा में कार्य पूरा हो सके। उन्होंने कहा कि सर्वे करने वाले व्यक्ति को सत्यापन टीम में नहीं रखा जाएगा ताकि निष्पक्षता बनी रहे। सत्यापन के लिए प्रखंड स्तर पर भी टीम बनाई गई है, जो लगाता...