कटिहार, जनवरी 8 -- समेली,एक संवाददाता प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत आवास प्लस एप 2024 के माध्यम से चल रहे सत्यापन कार्य में गंभीर लापरवाही सामने आई है। बीडीओ सत्येन्द्र सिंह ने कार्य प्रगति असंतोषजनक पाए जाने पर चार पंचायत स्तरीय कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा है। बीडीओ द्वारा जारी पत्र के अनुसार, चांदपुर पश्चिम, खैरा और मुरादपुर पंचायत में तैनात पंचायत रोजगार सेवक एवं ग्रामीण आवास सहायक द्वारा 28 दिसंबर 2025 से अब तक किए गए सत्यापन कार्य की उपलब्धि बेहद कम है। प्रतिवेदन में कहा गया है कि निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप सत्यापन नहीं किया गया, जबकि इस कार्य की प्रतिदिन समीक्षा की जा रही है और लक्ष्य की जानकारी व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से लगातार दी जा रही है। बीडीओ ने पत्र में स्पष्ट किया है कि सत्यापन कार्य 15 जनवरी 2026 तक हर हाल में...