बिहारशरीफ, जुलाई 19 -- आवास प्रमाणपत्र के लिए हर दिन आ रहे 5-6 हजार आवेदन जाति प्रमाणपत्र के लिए भी हर दिन 1.6 हजार से अधिक आवेदन विशेष मतदाता पुनर्रीक्षण के दौरान प्रमाणपत्र बनाने के लिए लगी होड़ फोटो: आरटीपीएस: आरटीपीएस काउंटर। बिहाशरीफ, निज प्रतिनिधि। मतदाता पुनरीक्षण का आदेश आने के बाद जिले में आवास प्रमाणपत्र व जाति प्रमाणपत्र बनाने की संख्या में इजाफा हुआ है। आवास प्रमाणपत्र बनाने के लिए हर दिन 5-6 हजार लोग आवेदन कर रहें है। 15 जुलाई को 5418, 16 जुलाई को 6336, 17 जुलाई को 5539 व 18 जुलाई को 6949 लोगों ने आवेदन किया है। 20 दिनों में करीब एक लाख आवेदन मिले हैं। इसी प्रकार, जाति प्रमाणपत्र के लिए 15 को 1672, 16 जुलाई को 1955, 17 को 1630 तो 18 जुलाई को 2250 लोगों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। आवेदनों के निपटारे का आंकड़ा भी 95 फीसद से अधिक ह...