कोडरमा, मई 25 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड विकास पदाधिकारी के निर्देशानुसार प्रखंड की सभी 23 पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना एवं अबुआ आवास योजना 2023-24 एवं 2024-25 के तहत लंबित आवास निर्माण कार्यों की प्रगति को लेकर नोटिस वितरण अभियान शनिवार को चलाया गया। इस दौरान उन लाभुकों को दूसरा नोटिस जारी किया गया, जिनके खाते में सरकार द्वारा स्वीकृत राशि भेजे जाने के बावजूद उन्होंने कई सप्ताह/महीनों से आवास निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया है या कार्य अधूरा छोड़ दिया है। बीडीओ गौतम कुमार के निर्देशों के तहत सभी पंचायत सचिवों द्वारा लाभुकों के घर-घर जाकर दूसरा नोटिस दिया गया है। प्रखंड प्रशासन ने सभी लाभुकों से अपील की है कि वे सरकार द्वारा जारी आवास योजना की गाइडलाइन के अनुसार निर्धारित समय-सीमा में आवास कार्य को पूर्ण करें, ताकि उन्हें योज...