रांची, जुलाई 4 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। रांची नगर निगम के उप प्रशासक गौतम प्रसाद साहू ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में भवन निर्माण में रूचि नहीं दिखाने वाले लाभुकों से जल्द कार्य पूरा कराने का मताहत कर्मियों को निर्देश दिया है। इसके अलावा आवास निर्माण पूरा होने वाले लाभुकों को समय पर किश्त का भुगतान करने को कहा है। उप प्रशासक ने शुक्रवार को निगम सभागार में पीएमएवाई शाखा के पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने कई मसलों पर कर्मियों से कारण जाना एवं आवास निर्माण कार्य में तेजी लाने को कहा। उप प्रशासक को बताया गया कि निगम क्षेत्र में योजना का काम करीब 90 प्रतिशत पूरा हो गया है। इस पर उन्होंने कहा कि शाखा से संबद्ध कर्मी टीम के साथ हर दिन क्षेत्र में जाएं और लंबित कार्य को पूरा करने को लेकर लाभुक से बातचीत करें। बैठ...