बक्सर, अप्रैल 10 -- हिदायत डुमरांव बीडीओ ने चार पंचायतों का किया निरीक्षण 13 सौ 40 लाभुकों के खाते में भेजी गई पहली किस्त फोटो संख्या-11, कैप्सन- गुरूवार को लाखनडिहरा में निर्माणाधीन पीएम आवास का निरीक्षण करते बीडीओ संदीप पांडेय। डुमरांव, संवाद सूत्र। स्थानीय प्रखंड में चल रहे प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत लाभुकों द्वारा बनाये जा रहे आवास निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है। इसे लेकर गुरुवार को बीडीओ संदीप कुमार पांडेय ने प्रखंड के नंदन, नुआंव, चिलहरी और लाखनडिहरा पंचायतों का जायजा लिया और पीएम ग्रामीण आवास योजना के लाभुकों से आवास निर्माण पूरा करने का सख्त निर्देश दिया है। उन्होंने वैसे लाभुकों को जो राशि मिलने के बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं किया है उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की हिदायत दी गई है। बीडीओ ने बताया क...