छपरा, नवम्बर 27 -- छपरा, एक संवाददाता। नगर प्रशासन ने लगभग पांच सौ से अधिक लाभुकों को नोटिस भेजने की तैयारी शुरू कर दिया है। मालूम हो कि 2.0 प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लगभग 807 लोगों को आवास योजना की प्रथम किस्त की राशि का भुगतान कर दिया गया लेकिन वे सात माह से अधिक होने के बाद भी आवास का निर्माण शुरू नहीं किया। निगम की टीम के जांच के बाद यह खुलासा हुआ। जानकारी हो कि प्रत्येक लाभुक को प्रथम किस्त के रूप में निगम ने एक लाख रुपये का भुगतान किया था। राशि का भुगतान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्णिया कार्यक्रम के दौरान पिछले 24 अप्रैल से पहले किया गया था लेकिन लाभुक आवास निर्माण करने में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। वही 1.0 प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक हजार लाभुकों को आवास का लाभ देने की प्रक्रिया शुरू की गई थी। इनमें भी कई लाभुक दूसर...