बेगुसराय, दिसम्बर 4 -- सिंघौल। जिले के सैंकड़ों बीड़ी मजदूरों की आवास निर्माण की दूसरी किस्त वर्षों से सरकारी फाइलों में उलझी हुई है। ऐसे में बीड़ी मजदूर नेता डॉ. एहतेशामुलहक अंसारी के नेतृत्व में लोगों ने पटना आशियाना रोड स्थित श्रम एवं रोजगार मंत्रालय में श्रम कल्याण आयुक्त वरुण कुमार झा से मिलकर मांगपत्र सौंपा है। पत्र में श्रम आयुक्त से हजारों हजार मजदूरों की आवास निर्माण की दूसरी किस्त की आधी राशि बीस बीस हजार रुपए जल्द भुगतान करने की मांग की गई है। गौरतलब है कि बेगूसराय जिले के हजारों हजार मजदूरों के लिए लगभग दो करोड़ रुपए श्रम रोजगार मंत्रालय भारत सरकार से 15 वर्ष पहले आना चाहिए था, इसका सीधा नुकसान मजदूरों को हो रहा है। मौके पर अनिरुद्ध पासवान, शाहबाज अंसारी, अमन अंसारी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...