लोहरदगा, दिसम्बर 2 -- कैरो, प्रतिनिधि। लोहरदगा जिले के कैरो प्रखंड़ सभागार में मंगलवार को पीएम, अबुआ आवास और मनरेगा से संबधित योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक बीडीओ छंदा भट्टाचार्य की अध्यक्षता में हुई। इसमें बीडीओ ने सबंधित कर्मियों से वितीय वर्ष 2023-24 और 2024-25 में निर्गत पीएम और अबुआ आवास निर्माण का पंचायतवार समीक्षा करते हुए सभी सबंधित कर्मियों को वैसे लाभुक जो योजना का राशि लेकर कार्य प्रारंभ नहीं किये हैं, उन्हें चिन्हित करते हुए तीन नोटिस देकर, राशि वसूली के लिए कानूनी कार्रवाई करने की बात कही। इसके अलावा मनरेगा के योजना प्रारंभ करने पर विचार-विमर्श किया गया। मौके पर अमन शिखर, विनय उरांव, रीना उरांव, दिलीप उरांव, अधिस खाखा, किशोर उरांव, सतीश उरांव, कृष्णा साहू, सिमोन बाखला, रेखा सिंह, समीम अख्तर आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...