गंगापार, अप्रैल 7 -- प्रधानमंत्री आवास के लिए शासन द्वारा तीस अप्रैल तक तिथि बढ़ाए जाने के बाद ग्रामीणों और लाभार्थियों को जागरूक करने और सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देने के लिए विकास खंड मांडा के तमाम ग्राम पंचायतों में खुली बैठक का आयोजन किया गया। मांडा विकास खंड के दिघिया गांव की खुली बैठक सोमवार को ग्राम प्रधान सुमन देवी की अध्यक्षता में पंचायत भवन में आयोजित की गई। बतौर मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशोक सिंह ने कहा कि गांव के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का प्रयास करूंगा। खण्ड विकास अधिकारी अमित मिश्रा ने कहा कि जिसे भी आवास नहीं मिला है और वे पात्र हैं, तो 30 अप्रैल तक सर्वे अवश्य करा लें। प्रधान प्रतिनिधि राजकुमार ने जानकारी दी कि 130 आवेदकों का सर्वे हो चुका है। छूटे हुए लाभार्थियों का भी सर्वे करा ...