मोतिहारी, अगस्त 2 -- मोतिहारी, हिप्र.। आवास योजना में तीन किस्त की राशि उठाने के बावजूद आवास नहीं बनाने पर दो लाभुकों से रुपये वसूली का निर्देश दिया गया। संबंधित बीडीओ को निर्देश दिया गया कि रुपये नहीं जमा करने की स्थिति में नीलाम पत्र दायर करें। डीडीसी डॉ प्रदीप कुमार ने बताया कि आवास सहायक व आवास पर्यवेक्षक के मूल वेतन से तीन वर्ष तक कटौती का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि आवास किस्त की राशि लेकर नहीं बनाना घोर लापरवाही है। इसे कभी सहन नहीं किया जायेगा। कल्याणपुर प्रखंड के दरमाहा गांव के दराई यादव की शिकायत की जांच डीआरडीए के वरीय लेखा पदाधिकारी से करायी गयी। जांच पदाधिकारी की जांच प्रतिवेदन में दरमाहा के दो लाभुक बच्ची देवी व बुधिया देवी को तीनों किस्तों की राशि भुगतान कर दिया गया है। निर्गत राशि से लाभुक की ओर से किसी भी स्तर ...