आजमगढ़, जुलाई 4 -- आजमगढ़। रानी की सराय थाना की पुलिस ने आवास दिलाने के नाम पर महिला से ठगी करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। चकसमस उर्फ भाउपुर गांव निवासी विजय राजभर ने आरोप लगाया 16 जून को बाइक सवार अज्ञात एक पुरुष और एक महिला उसकी मां को आवास दिलाने के नाम पर अपने साथ मोटर साइकिल पर बैठा कर कोटिला नहर के पास ले गए। उन्होंने विजय की मां के शरीर पर धारण किये हुए गहने ले लिए थे। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है। उप निरीक्षक संतोष कुमार यादव ने बताया कि प्रकाश में आए आरोपी साहब लाल निवासी बेला कलीचपुर उर्फ किशुनपुर थाना मेहनाजपुर, नीरज उर्फ गुड्डी निवासिनी लहुआ खुर्द पल्हना थाना देवगांव को शाहखजुरा गांव के पास से गिरफ्तार किया। उसके पास से सोने चांदी के जेवर 24500 रुपये बरामद हुए। मारपीट के आरोपी को पुलिस ने पकड़ा आजमगढ़। जहा...