अयोध्या, दिसम्बर 6 -- तारुन। आवास दिलाने के नाम पर एक ठग ने सेक्रेटरी बताकर चालीस हजार रूपये ठग लिये। मामला तारुन ब्लॉक की ग्राम पंचायत जाना मजरे मनियारपुर का है। पीड़ित बंडोली पुत्र राम औतार ने बताया कि बीते 29 नवम्बर को एक व्यक्ति उनके घर सेक्रेटरी बताकर आया और आधारकार्ड, बैंक पासबुक की फ़ोटो कॉपी लेकर कहा कि तुम्हरा घर पक्का बनवा दूंगा। तीन किस्तों में ढाई लाख रुपये मिलेंगे। ठग अपनी बाइक पर बैठाकर घर से दूर चरावा बाजार ले गया। वहां पर एक जनसेवा केंद्र से 40 हजार रुपये निकलवा कर ले लिया। उसके बाद उसे लाकर गांव के कुछ दूरी पर छोड़कर फरार हो गया। बताया कि ठग ने दूसरे दिन बैंक में मिलने की बात कहकर गलत मोबाइल नम्बर दे दिया। अब फोन नहीं लग रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...