धनबाद, दिसम्बर 27 -- बाघमारा, प्रतिनिधि। गोविंदपुर क्षेत्र अंतर्गत महेशपुर कोलियरी में संचालित श्री इंफ्रा आउटसोर्सिंग कंपनी की खनन परियोजना के विस्तार को शुक्रवार को राजधानी क्वार्टर क्षेत्र में बसे लोगों के आवास खाली करने का नोटिस देने गई बीसीसीएल की टीम को बैरंग वापस लौटना पड़ा। वहां रह रहे स्थानीय लोगों के विरोध के कारण बैगर नोटिस दिए ही वापस लौटना पड़ा। बताया जा रहा है कि महेशपुर कोलियरी के धौड़ा सुपरवाइजर कन्हैया साव, भीम रजक एवं शंकर चौहान द्वारा नोटिस लेकर महेशपुर राजधानी क्वार्टर पहुंचे थे। इनके साथ सुरक्षा की दृष्टि से गोविंदपुर क्षेत्रीय सीआईएसएफ बल भी मौजूद थे। कहा जा रहा है कि वहां रह रहे स्थानीय लोगों ने सिर्फ नोटिस लेने से ही इंकार नहीं किया, जबकि कर्मियों को आवास की दीवारों पर नोटिस चिपकाने भी नहीं दिया। इस दौरान टीम व ग्र...