धनबाद, दिसम्बर 7 -- बाघमारा, प्रतिनिधि। बीसीसीएल के गोविंदपुर क्षेत्र अंतर्गत महेशपुर कोलियरी में संचालित आउटसोर्सिंग कंपनी के विरोध में शनिवार को स्थानीय ग्रामीणों ने मुखिया सुमन देवी के नेतृत्व में बैठक की। इसमें ग्रामीणों ने एकजुटता दिखाते हुए बैगर विस्थापन किये घर खाली करने के नोटिस का विरोध किया। बैठक में महेशपुर पानी टंकी, महेशपुर राजधानी कॉलोनी, न्यू क्वार्टर, सुरेंद्र मार्केट, 75 क्वार्टर समेत अन्य प्रभावित स्थान के ग्रामीण शामिल थे। विरोध प्रदर्शन के लिए आगे की रणनीति पर विशेष चर्चा की गई। ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से निर्णय लिया कि जब तक विस्थापन और रोजगार पर कंपनी सटीक निर्णय नहीं लेती है, तब तक किसी भी हाल में आवास खाली नहीं किया जाएगा। कंपनी विस्थापन और रोजगार पर पहल नहीं करती है तो ग्रामीण 15 दिसंबर को महेशपुर कोलियरी का चक्क...