धनबाद, अगस्त 19 -- बाघमारा, प्रतिनिधि। गोबिंदपुर क्षेत्र अंतर्गत महेशपुर कोलियरी में संचालित आउटसोर्सिंग परियोजना से प्रभावित सिनीडीह पंचायत के ग्रामीणों ने सोमवार को प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया। मौके पर प्रभावित परिवारों ने पंचायत की मुखिया सुमन देवी के नेतृत्व में अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन की घोषणा की। मुखिया सुमन देवी ने कहा कि पिछले तीन दशक से प्रभावित लोग लोकल सेल में लोडिंग एवं दैनिक मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते आ रहे हैं। इधर प्रबंधन द्वारा आवास खाली करने का नोटिस जारी किया गया है। इस प्रकार का कार्य गरीब मजदूरों के जीवन व अधिकारों पर सीधा प्रहार है। जब तक प्रभावित परिवारों की जायज मांगों पर सकारात्मक पहल नहीं की जाती है, तब तक न तो आवास खाली किया जाएगा और न ही आउटसोर्सिंग का कार्य चलने दिया जाएगा। उन्होंन...