कोडरमा, मई 4 -- जयनगर निज प्रतिनिधि। प्रखंड के करियावां पंचायत क्षेत्र में डीडीसी ऋतुराज के निर्देश पर रविवार को स्थलीय निरीक्षण अभियान चलाया गया। इस दौरान पीएम आवास ग्रामीण और अबुआ आवास योजना के तहत लाभांवित लाभुकों द्वारा आवास निर्माण कार्य में हो रही देरी को लेकर लाभुकों को बीडीओ गौतम कुमार ने लाभुकों को तत्काल आवास निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। साथ ही तय समय सीमा के भीतर आवास निर्माण कार्य को पूरा करने को कहा। इस दौरान जिन लाभुकों को प्रथम और द्वितीय किश्त जारी किए हुए 60 दिन से अधिक हो गए हैं। ऐसे मामलों में लाभुकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। बीडीओ ने आवासों का भौतिक प्रगति का अवलोकन किया। निर्माण कार्य में तकनीकि गुणवत्ता पर विशेष जोर दिया। मौके पर प्रखंड समन्वयक, पंचायत सचिव,मुखिया आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्द...