लातेहार, नवम्बर 3 -- महुआडांड़ प्रतिनिधि। प्रखंड स्थित जिला परिषद भवन सभागार में सोमवार को मुखिया संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रखंड के सभी पंचायतों के मुखिया शामिल हुए। पंचायत विकास, जनकल्याण योजनाओं की प्रगति तथा प्रखंड स्तर पर कार्यरत कर्मियों के कार्यशैली पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक के दौरान उपस्थित सभी पंचायत प्रतिनिधियों ने प्रखंड कार्यालय में कार्यरत आवास कोऑर्डिनेटर कुणाल श्रीवास्तव एवं 15वीं वित्त के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर उदय कुमार गुप्ता के कार्यशैली पर गंभीर आपत्ति जताई। मुखिया रेणु तिग्गा ने बताया कि आवास कोऑर्डिनेटर कुणाल श्रीवास्तव के विरुद्ध ग्रामीणों से कई शिकायतें मिल चुकी हैं। उन्होंने कहा कि मंईयां सम्मान योजना, वृद्धा एवं विधवा पेंशन तथा प्रधानमंत्री आवास योजना जैसे जनकल्याणकारी कार्यक्रमों में अनि...