हरदोई, जुलाई 14 -- हरदोई, संवाददाता। जिलेके पाली,क्षेत्रमें प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी टू के सर्वे में भ्रष्टाचार होने का आरोप लगाकर दो महिलाओं ने डीएम से शिकायत की है। पत्र में लेखपाल पर रुपये लेकर आवास योजना का लाभ अपात्रों को देने का आरोप लगाकर जांच कर कार्रवाई की मांग की गई है। मोहल्ला बिरहाना निवासी संगम पत्नी मनोज कुमार, और सीमा पत्नी सरोज कुमार ने रविवार को डीएम को भेजे ऑनलाइन शिकायती पत्र में बताया कि नगर पंचायत पाली के मोहल्ला बिरहाना में प्रधानमंत्री आवास योजना का सर्वे लेखपाल द्वारा किया जा रहा है। आरोप लगाया कि सर्वे के दौरान पात्र व्यक्ति से पांच हजार रुपये और अपात्र व्यक्ति से दस हजार रुपये की खुलेआम वसूली की जा रही है। सीमा और संगम ने बताया कि दोनों ने आवास योजना में आवेदन किया था। लेखपाल द्वारा जांच की गई और लोकेशन फोटो ...