मधुबनी, जुलाई 30 -- मधुबनी। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत लाभ नहीं मिलने से नाराज वार्ड-19 के लोगों ने सोमवार को सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उनका आरोप था कि चयनित होने के बावजूद उन्हें आवास निर्माण की पहली किस्त नहीं मिली है, जिससे वे परेशान हैं और लगातार अधिकारियों के चक्कर काटने को मजबूर हैं। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि वार्ड-19 में कुल 427 लाभुकों को आवास योजना में चयनित किया गया था, लेकिन अब तक मात्र 27 लोगों को ही पहली किस्त की राशि मिली है। शेष लोग महीनों से केवल आश्वासन पर जी रहे हैं। खास बात यह है कि इनमें 100 से अधिक ऐसे लाभुक भी शामिल हैं, जिनका जिओ टैग हो चुका है और स्थल निरीक्षण के बाद भी उन्हें कोई लाभ नहीं मिला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...