गुड़गांव, जनवरी 12 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत गुरुग्राम नगर निगम क्षेत्र के जिन पात्र लाभार्थियों ने आवेदन किया है, वे अपने सर्वे फॉर्म से संबंधित सभी आवश्यक दस्तावेज मंगलवार 13 जनवरी दोपहर 2 बजे तक पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपलोड कर दें। उनका डाटा मुख्यालय भेजा जा सके। एडीसी सोनू भट्ट ने बताया कि योजना के लाभार्थी www.Survey.hfaharyana.in पोर्टल पर अपनी एप्लिकेशन आईडी एवं मोबाइल नंबर की सहायता से लॉगिन कर यह सुनिश्चित कर लें कि उनके सर्वे फॉर्म से संबंधित सभी जरूरी दस्तावेज सही ढंग से अपलोड किए गए हैं या नहीं। एडीसी ने बताया कि मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत वही परिवार पात्र होंगे, जिनकी वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये से कम है। उनके नाम पर कोई पक्का मकान नहीं है। यदि किसी लाभार्थी को सर्वे...