सुल्तानपुर, जनवरी 21 -- लंभुआ, संवाददाता। नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 719 परिवारों को मिले लाभ के बाद नगर पंचायत अध्यक्ष अवनीश कुमार उर्फ अंगद सिंह ने सरकार के कार्यक्रमों से लोगों को अवगत कराया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि सुल्तानपुर जनपद में इस बार जितने भी आवास मिले हैं, उसमें सबसे ज्यादा आवास हमारे नगर पंचायत के लोगों को मिला। उन्होंने बताया कि सभी लाभार्थियों के खाते में प्रथम किस्त चली गई है। यदि कोई भी व्यक्ति आवास के निर्माण के संबंध में कोई भी शुल्क मांगता है तो तत्काल उसकी शिकायत करें। ऐसे लोग गलत होते हैं और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई कराई जाएगी। उन्होंने वादा किया कि कोई भी पात्र आवास सुविधा से वंचित नहीं रहेगा। इस मौके पर ईओ अमित सिंह, जेई रजनीश तिवारी, मनोज शर...