कुशीनगर, जुलाई 22 -- कुशीनगर। खड्डा क्षेत्र के ग्राम हनुमानगंज पडरहवा निवासी एक विधवा महिला मुख्यमंत्री आवास के नाम पर दस हजार रुपये ले लिए जाने का आरोप लगाया है। महिला की शिकायत पर बीडीओ जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की बात कही है। आपके अपने हिन्दुस्तान अखबार में पांच दिन पूर्व हनुमानगंज पड़रहवा सरकारी सुविधाओं के लिए बच्चों संग भटक रही विधवा शीर्षक से खबर प्रकाशित हुई थी। इसे संज्ञान में लेते हुए समाजसेवी पवन दुबे ने अपनी पत्नी श्वेतलाना दुबे के माध्यम से पीड़ित विधवा की आर्थिक मदद की। साथ ही विधायक विवेकानन्द पाण्डेय के निर्देश पर विधवा का आवास भी आवंटित हो गया। आवास की प्रथम किस्त 40 हजार रुपये लाभार्थी विधवा प्रियंका के खाते में आते ही जिम्मेदार उसके घर रुपये लेने के लिए दौड़ लगानी शुरू कर दिए। प्रियंका का आरोप है कि जिम्मेदार आखिरकार ...