मैनपुरी, दिसम्बर 19 -- बिछवां। थाना क्षेत्र के ग्राम मनिहार बीलो निवासी एक दंपति से आवास दिलाने के नाम पर ऑनलाइन ठगी की गई। फोन पर ही डराया धमकाया गया और 4 लाख 20 हजार रुपये खाते में डलवा लिए गए। पीड़ित ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर उनसे 20 रुपये की नकदी बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है। ग्राम मनिहार निवासी तोताराम पुत्र मनीराम बहेलिया व उनकी पत्नी शकुंतला से विभिन्न नंबरों से आवास दिलाने के नाम पर फोन आ रहे थे। वहीं आवास मंजूर होने के बाद अप्रूवल के नाम पर 4 लाख Rs.20 हजार रुपये खाता में डलवाए गए। साइबर फ्रॉड किया गया। मामले में प्रथिमिकी दर्ज कराई गई। थानाध्यक्ष आशीष दुबे व साइबर सेल प्रभारी रोहतास सिंह ने मुखबिर की सूचना पर फर्दपुर पुल के समीप से दो लोगों को गिरफ्...