प्रयागराज, जुलाई 1 -- प्रयागराज। प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आए आवेदनों का अब हर महीने सत्यापन करना होगा। सत्यापन की रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी, जिसके बाद जरूरत के अनुसार आवास दिया जाएगा। जिले में लंबित आवेदनों को देखते हुए यह निर्देश निदेशालय से प्राप्त हुए हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिले में 59 हजार आवेदन पत्र चार साल से लंबित हैं। आवेदन करने वालों के प्रार्थना पत्र को निरस्त किया गया या फिर उनके आवेदन को अग्रसारित किया गया, इसके बारे में किसी को जानकारी नहीं दी गई है। जिसकी शिकायत पिछले दिनों जनप्रतिनिधियों के माध्यम से उपमुख्यमंत्री से की गई। शिकायत के बाद अब नए सिरे से सत्यापन के लिए निर्देश दिए गए हैं। आवेदन आने के बाद एक महीने के भीतर ही सत्यापन करना होगा, जिससे आवास के आवेदन लंबित न रहें। बजट के अनुरूप सभी को आवास दिया...