मिर्जापुर, सितम्बर 12 -- जिगना। क्षेत्र के बहुती मय चकचौरा व रामपुर गावों में शुक्रवार को पंचायत भवन में संपन्न हुई चौपाल में दलित बस्ति में पक्की नाली निर्माण, आवास का मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया। आवास की मांग को लेकर गरीब तबके की महिलाएं मुखर रही। सचिव अक्षय कुमार ने कहा कि पात्रता के आधार पर सर्वे सूची में शामिल महिलाओं को क्रमशः आवास मिलेगा। 2029 तक इंतजार करना पड़ेगा। कबूतरा देवी ने कहा पक्की नाली का निर्माण होने पर ही गंदगी से मुक्ति मिलेगी। प्रधान मनोज पाठक ने चौपाल की अध्यक्षता की। रामपुर में किसानों ने कर्णावती नदी की बाढ़ से क्षतिग्रस्त फसलों का मुआवजा दिलाने की मांग की। ग्रामीणों ने मच्छरों से निजात दिलाने के लिए फागिंग कराने पर जोर दिया। प्रभारी एडीओ पंचायत बृजेश सिंह ने व्यक्तिगत शौचालय के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की सलाह दी। प...