सीतापुर, जून 21 -- कल्ली, संवाददाता। मिश्रिख में तहसील दिवस में शिकायत लेकर आई विधवा महिला सभागार में अचानक रोने लगी। इस दौरान मामले को बीजेपी विधायक रामकृष्ण भार्गव,उप जिलाधिकारी मिश्रिख ने मामले को संज्ञान लिया। वह आवास के लिए धनराशि न मिल पाने से परेशान थी। ग्राम पंचायत पनाहनगर ग्राम बिलहरी निवासी महिला केसू पत्नी स्व. लालू प्रसाद ने शिकायत पत्र देते ही रोते हुए बताया साहब कर्मचारी पैसे की मांग कर रहे हैं। बताया कि उसके पति की सड़क हादसे में मौत हो जाने के बाद से पीड़िता प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवेदन किया था। जिसके बाद उसका आवास मंजूर हुआ था। लेकिन जियो टैगिंग के बाद भी पैसा नहीं आया। आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधान ने आवास हेतु दस हजार रुपए की मांग की थी ।जिसकी व्यवस्था न होने पर कई कारण बताकर उसका आवास मंजूर नहीं किया गया। पी...