बोकारो, फरवरी 15 -- चास प्रतिनिधि। चास प्रखंड क्षेत्र में लंबित 213 आवास लाभुक मकान का स्वरूप बदलकर भी पूरा कर सकेंगे। इसको लेकर प्रखंड कार्यालय से लंबित आवासों के लाभुकों को जागरूक करते हुए सरकार की ओर से मिले राहत के तहत आवासों को पूर्ण करने को कहा गया है। इस बाबत आवास योजना के नोडल पदाधिकारी ने बताया कि 18410 में 213 आवास अपूर्ण है। लंबित व अपूर्ण आवासों को भी पूरा करने को लेकर लाभुकों को सरकार व विभाग की ओर से राहत दी गई है। जिसमें लाभुक चाहे तो छत के स्थान पर बंग्ला व देशी टॉली से आवास का निर्माण पूरा कर सकते है। इस बाबत प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि पंचायत सचिव व स्वयं सेवक को अधूरे आवास को पूरा करने को लेकर विशेष मोनेटरिंग का जिम्मा सौंपा गया है। 10768 बनेंगे नये आवास: प्रखंड क्षेत्र में अबुआ 5344 व पीएम आवास 5424 का लक्ष्य मि...