मऊ, जुलाई 7 -- चिरैयाकोट। थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिरसा निवासी एक महिला से ठगों ने अवास के नाम पर उसके सोने का कनफुल लेकर फरार हो गए। ठगी का शिकार महिला ने थाने मे मौखिक सूचना दी। पुलिस सूचना के आधार पर आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है। घटना लोगों मे विशेष चर्चा का विषय बना हुआ है। ग्राम सिरसा निवासनी 65 बर्षीय महिला सरस्वती देवी पत्नी नन्दलाल गुप्ता शनिवार को अपने बीमार पति के पास बैठी थी। इस दौरान एक बाइक पर दो लोग आए। महिला से कहा तुम्हारा सरकारी आवास आया है। सात हजार रुपए अभी दो वरना आवास कट जाएगा। जिसे सुनकर महिला पैसा देने में असमर्थता जताई। जिसके बाद ठगों ने महिला को बातों में फंसाकर उसके कान से लगभग 25 हजार रुपये से अधिक किमत के आभूषण ले लिए। एक फर्जी पर्ची देकर महिला को कहा कि चिरैयाकोट युनियन बैंक में पहुंचो। बैंक से आवास का प...