महाराजगंज, नवम्बर 1 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत आवास प्लस का दूसरे चरण का सर्वे भी पूरा हो गया है। अब इसमें पात्रों के चयन के लिए सत्यापन शुरू होने जा रहा है। पहले चरण में सर्वे का सत्यापन भी करीब पूरा हो चुका है। दूसरे चरण का सत्यापन समाप्त होने के बाद पात्र लाभार्थियों को आवास की किस्त जारी होगी। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत आवास प्लस का सर्वे पूरा होने के बाद छूटे हुए लोगों को भी लाभ दिलाने के लिए 14 अक्तूबर तक सर्वे का कार्य हुआ। सर्वे की रिपोर्ट को कंपाइल किया जा रहा है। आवास योजना ग्रामीण के तहत आवास प्लस 2024 के तहत पहले के सर्वे में 15 मई तक कुल 93821 परिवारों के आवास का सर्वे हुआ था। जिसमें 81086 सर्वे सेल्फ सर्वे व 12735 एसेट सर्वे किया गया है। इनका चेकर द्वारा सत्यापन का कार्य ...