धनबाद, जून 1 -- पुटकी, प्रतिनिधि। केंदुआ हिंदी भवन के निकट ओम प्रकाश चौरसिया के बंद आवास का ताला तोड़ चोरों ने नकदी सहित 35 हजार की संपत्ति चोरी कर ली। गृहस्वामी परिवार के सभी सदस्य 21 मई को भतीजे की शादी में शामिल होने आलमगंज, सासाराम गए हुए हैं। शादी 25 मई को थी। घर खाली था। शुक्रवार की आधी रात को अपराधी मुहल्ले में घुसे। पड़ोसी झुनू तिवारी व नवीन कुमार के दरवाजे को बाहर से बंद कर दिया। घर में रखा आलमारी तोड़ सामान बिखेर दिया। अंदर रखे साढ़े 11 हजार नकद, एलईडी टीबी, वाई फाई सिस्टम, बर्तन आदी चोरी कर ले गए। सुबह करीब पांच बजे पड़ोसियों ने ओम प्रकाश के ससुर नागेश्वर चौरसिया को मोबाइल पर घटना की सूचना दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...