बिहारशरीफ, दिसम्बर 27 -- आवास कर्मियों को छह माह से नहीं मिला वेतन राज्य ग्रामीण आवास संघ ने की वेतन भुगतान करने की मांग सात वर्षों से तबादला नहीं होने पर दी आंदोलन की चेतावनी बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। ग्रामीण आवास कर्मियों ने पिछले छह महीने से मानदेय नहीं मिलने और सात साल से तबादला प्रक्रिया ठप रहने पर नाराजगी जताई है। राज्य ग्रामीण आवास संघ ने बैठक कर प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि लंबित वेतन का तत्काल भुगतान और नजदीकी प्रखंडों में पदस्थापना नहीं हुई, तो वे प्रदेशव्यापी आंदोलन करने को बाध्य होंगे। संघ के जिलाध्यक्ष चंद्रमणि प्रसाद सिंहा ने बताया कि कर्मी पिछले 11 वर्षों से सेवा दे रहे हैं। लेकिन वेतन न मिलने से उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। मीडिया प्रभारी रणवीर कुमार गहलोत, आर के सागर और पर्यवेक्षक राजन राज ने बताया कि सात वर...