बेगुसराय, जून 13 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। राज्य ग्रामीण आवास कर्मी संघ राज्य कमेटी के निर्णय अनुसार दो दिवसीय अवकाश के दूसरे दिन शुक्रवार को जिले के सभी आवास कर्मी अवकाश पर रहे। साथ ही, आवास कर्मियों ने समाहरणालय के दक्षिणी द्वार पर धरना दिया। अध्यक्षता कार्यकारी जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने की। संघ के जिला मंत्री सिकंदर कुमार ने 16 सूत्री मांगों के संदर्भ में विस्तार से चर्चा की। कहा कि सेवा स्थायी प्रकृति की है। इसलिए अन्य सरकारी कर्मी की तरह आवास कर्मियों की सेवा नियमित किया जाएगा। क्षेत्र भ्रमण के दौरान यात्रा भत्ता, मोबाइल मुहैया कराने, रीचार्ज भत्ता देने, उच्च स्तरीय कमेटी के निर्णय को लागू करने, सेवा पुस्तिका का संधारण एवं सेवा नियमावली का गठन व निर्धारण, अनुकंपा का लाभ आदि मिले। अल्प मानदेय भोगी आवास कर्मियों को गृह प्रखंड के...