खगडि़या, जून 10 -- खगड़िया। एक प्रतिनिधि राज्य ग्रामीण आवास कर्मी संघ सगासा, बिहार प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर तथा राज्य ग्रामीण आवास कर्मी संघ सगासा बिहार जिला इकाई खगड़िया के तत्वाधान में जिले के सभी ग्रामीण आवास सहायक, ग्रामीण आवास प्रखंड लेखा सहायक एवं ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक 10 जून को एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर रहेंगे। संघ के प्रदेश प्रवक्ता सह जिला अध्यक्ष आचार्य राकेश पासवान शास्त्री , संयोजक संतोष आर्या व जिला सचिव मधूसुदन कुमार ने सोमवार को बताया कि जिला मुख्यालय कचहरी रोड, सेलटेक्स कार्यालय स्थित शिव मंदिर के उत्तरी भाग से सेवा स्थायी व मानदेय में वृद्धि करने सहित 16 सूत्री मांगों को लेकर पूर्व प्रस्तावित धरना प्रदर्शन करेंगे। मौके पर पर्यवेक्षक अभिषेक कुमार, लेखा सहायक राजेश कुमार, अशद उल्लाह शाद, प्रियतम कुमार,ईं रंजीत कुमार, र...