नवादा, जून 25 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता सेवा स्थायीकरण व मानदेय वृद्धि सहित अन्य 16 सूत्री मांगों के समर्थन में सगासा संघर्ष समिति के बैनर तले ग्रामीण आवास कर्मियों का अनिश्चितकालीन हडताल पांचवे दिन भी जारी रहा। अपनी मांगों के समर्थन में सभी कर्मी टाउन थाना के समीप धरनास्थल पर जमे रहे। जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार की अध्यक्षता में 100 से अधिक की संख्या में कर्मी उपस्थित हुए व जमकर नारेबाजी की। उसके बाद सभी आवास कर्मी एक साथ नारेबाजी करते हुए समाहरणालय की ओर पैदल मार्च करते हुए जिला अधिकारी व उप विकास आयुक्त को मांग पत्र सौंपा। अनिश्चितकालीन हड़ताल के पांचवे दिन तक मांग पत्र पर कोई भी विचार नहीं करने पर बाध्य होकर जिले के सभी कर्मी राज्य स्तरीय हड़ताल में शामिल होने के के लिए अब पटना जाएंगे। राज्य ग्रामीण आवास लेखा सहायक नागेन्द्र कुमार व...